- बड़े भाई की स्थिति नाजुक, हमलावरों ने पहले पिता पर किया था हमला
- बचाने के लिए गये छोटे भाई धीरेंद्र पासवान पर चाकू से किया कई वार
- छोटे को बचाने के लिए गये धर्मेद्र को भी चाकू मारकर किया घायल
- सदर अस्पताल में छोटे भाई की इलाज के दौरान ही हुई मौत, पुलिस कर रही जांच
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में गुरुवार की रात आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई तो दूसरे की हालत गंभीर बताई गई है। घटना शहर से सटे भवदेपुर वार्ड वार्ड नंबर एक की है, जहां आपसी रंजिश को लेकर दोनों भाइयों के साथ—साथ उसके पिता पर भी हमला किया। हालांकि हमले में उसके पिता को मामूली चोट आई है। वहीं दोनों भाइयों पर चाकू से काफी वार किया गया, जिससे वे दोनों लहू—लुहान हो गये। दोनों को इलाज के लिए परिजनों के द्वारा सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां छोटे भाई की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। वहीं बड़े भाई का खबर भेजे जाने तक इलाज चल रहा था।
गाली-गलौज करने से मना करने पर हमला
मृतक की पहचान भवदेपुर वार्ड नंबर एक निवासी किशोर पासवान के पुत्र धीरेंद्र पासवान (26) के रूप में की गई है। वहीं घायल की पहचान मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र पासवान के रूप में की गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही राणा पासवान और दिवाकर पासवान अपने अन्य साथियों के साथ मृतक के दरवाजे पर गाली— गलौज कर रहे थे, गाली—गलौज करने से मना किया तो उसने अपने पाकेट से चाकू निकाला और पहले मृतक के पिता पर वार किया, इसी दौरान बचाने के लिए गये धीरेंद्र पर चाकू से कई वार किया।
भीड़ जुटने पर सभी आरोपी घटनास्थल से हुए फरार
वहीं छोटे भाई को बचाने के लिए जब धर्मेद्र आया तो उसे भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के वक्त उसके साथ अन्य लोग भी थे। जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए, जिसके बाद परिजनों के द्वारा दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां धीरेंद्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर स्थानीय रीगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों से पूछताछ कर आवेदन का इंतजार कर रही है।