BiharPatna

एनएच 98 पर रफ्तार का कहर : फुलवारी में लक्जरी वाहन से कुचलकर वृद्ध महिला की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम

  • जानीपुर थाना क्षेत्र के बग्गा टोला गांव के पास हुआ हादसा
  • चार पहिया वाहन और चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
  • ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर घंटों किया प्रदर्शन

अजीत, फुलवारी शरीफ। पटना में बुधवार की सुबह एनएच 98 पर तेज रफ्तार ने एक वृद्ध महिला की जान ले ली। घटनास्थल पर ही वृद्ध महिला की मौत हो गयी। हादसा फुलवारीशरीफ के जानीपुर थाना अंतर्गत खटोला गांव के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एनएच 98 पर जा रहे एक चार पहिया लग्जरी वाहन ने सड़क किनारे दूध लेकर जा रही वृद्ध महिला को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी। रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद कार सड़क किनारे बालू के ढेर पर जाकर चढ़ गई। हादसे के बाद वहां परिजनों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। होली के दिन सुबह-सुबह हादसे में महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है। महिला की पहचान राजेश्वर राय की पत्नी चिंता देवी (55) के रूप में की गयी है।

ग्रामीणों के मुताबिक महिला बग्गा टोला के पास नेशनल हाईवे 98 किनारे दालान से दूध लेकर सड़क पार करने का प्रयास कर रही थी। उसी समय पटना से विक्रम की ओर जा रहे बेलगाम लग्जरी कार होंडा अमेज महिला को कुचलते हुए सड़क किनारे बालू के ढेर पर चढ़ गया। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई कर दी और शव के साथ नेशनल हाईवे जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी तब मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई। इधर चिंता देवी की सड़क हादसे में मौत से उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पति राजेश्वर राय और दो बेटे समेत परिवार की अन्य महिलाएं शव के पास विलाप करने लगीं जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव के पास अब तक बेलगाम रफ्तार के चपेट में आकर दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन ने गांव के पास वाहनों की रफ्तार धीमी गति करने का कोई ठोस उपाय नहीं किया है। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हो गई है। परिवार वालों को मुआवजा दिलाने का प्रयाश किया जा रहा है। कार के ड्राइवर की पहचान सुरेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गयी है। ड्राइवर बिक्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत दादूपुर गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया की ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी मेडिकल जाँच भी करायी गयी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button