BiharTech

महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी महिलाओं को किया गया सम्मानित

पटना।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विद्यापति भवन में लेट्स इंस्पायर बिहार- गार्गी चैप्टर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही करीब 150 महिलाओं को समाज में सर्वश्रेष्ठ उदाहरण स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में कुछ बेहतरीन सांस्कृतिक प्रदर्शन जैसे झिझिया और महिलाओं के लिए रनवे वॉक, गार्गी एक्सीलेंस अवार्डी का सम्मान और गार्गी एप्रिसिएशन अवार्डी का सम्मान, साथ ही लेट्स इंस्पायर बिहार के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सदस्य – गार्गी अध्याय जिन्होंने निस्वार्थ भाव से समाज के लिए काम किया उनलोग को ताज पहना करसम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के पहुंचे मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव के साथ पद्मश्री सुधा वर्गीज़ , पद्मश्री डाॅ. शांति राय, किसान चाची पद्मश्री राजकुमारी देवी,श्रीमती निशा मदन झा भी सम्मिलित हुए। वहीं आईपीएस विकास वैभव ने इन प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित मंच प्रदान कर बिहार में आम लोगों के सामने उनका उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा की हमलोगो को गौरव होना चाहिए की हमलोग बिहारी है। विकाश वैभव ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत गार्गी चेप्टर की सक्रिय महिलाओं द्वारा चार जगहों पर पाठशाला चल रहा है। अपना बिहार ज्ञान, उद्यमिता और शौर्य की भूमि रही है जहां जातिवाद नहीं सोंच बड़ी थी। वैदिक काल से ही महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी व सशक्त भूमिका निभाती मे रही हैं इसलिए महिलाए सम्मानित होती रही है।


समाज की महिलाओं को एक मंच देकर उनका उत्थान करना जिससे वे एक चेंजमेकर के रूप में अभिनय करके प्रेरित कर सकें और अपनी वास्तविक क्षमता का एहसास कर सके और बड़े पैमाने पर समाज के लिए एक उदाहरण स्थापित कर सके यही लेट्स इंस्पायर बिहार का उदेश्य रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के मुख्य संयोजक राहुल कुमार सिंह,मोहन झा,अभिनंदन यादव,सतीश गाँधी,सोनू राज,अंकित कुमार,गौरव राज,विक्की सहनी, कृष्णा कुमार,आशीष रंजन, सात्विक कुमार, सोनी तिवारी, निशा भगत, रीना पांडेय, शाएरीन एरम, देबजनी मित्रा, कामिनी, अमीर अहमद, कादम्बिनी, बिन्नी कुमारी बाला, करिश्मा, आदि सभी सदस्यों ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button