खगौल । होली को लेकर पटना के तमाम थानों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया गया है। थाना प्रभारी दल-बल के साथ लगातार गस्ती कर रहे है।रविबार को खगौल आरओबी के पास स्थित घनश्याम बालिका विद्यालय स्कूल के पास से गस्ती दल ने हाथ में बैग लिए एक युवक को देखा।

पुलिस की जीप देखकर वह भागने लगा तो जवानों ने उसे धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से 1.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। युवक की पहचान दरियापुर छपरा के रहने वाले उदय साहनी के रूप में की गई है। वही पुलिस ने खगौल नेऊरा रोड बैंक ऑफ़ बरोदा के ए टी एम् के पास से एक व्यक्ति को एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार व्यक्ति अलीगढ़ चंदौली उत्तर प्रदेश का रहने वाला आनंद तिवारी है। गिरफ्तार आनंद तिवारी ने बताया कि एक बोतल शराबअपने मामा को सीतामढ़ी मे देने के लिए जा रहा था।इस संबंध में खगौल थाना प्रभारी फूलदेव चौधरी ने बताया कि दोनों युवको को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।