- मकान मालिक और किरायेदार के घर को बनाया निशाना
- 10 लाख कैश व पांच लाख के जेवर पर किया हाथ साफ
गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरपांती मुहल्ले में स्थित एक मकान से चोरों ने लाखों रुपये नकद और जेवर चुरा लिये। चोरों ने एक साथ मकान मालिक और किरायेदार के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक घर बंद कर हैदराबाद गया है जबकि किरायेदार परिवार सहित किसी शादी समारोह में शामिल हाने फतेहपुर गया था। घटना गुरुवार की रात हुई। इसकी जानकारी तब लगी जब किरायेदार शादी समारोह से वापस लौटा। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ओर मामले की जांच की। चोरी की पास के एक सीसीटीवी में कैद हो गई है।
किरायेदार अशोक प्रसाद ने बताया कि वह दवा का कारोबार करता है। परिवार सहित शादी समारोह में गुरुवार की शाम गया हुआ था। शादी समारोह से शुक्रवार की देर शाम घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है। कमरे के सारे सामान अस्त व्यस्त पड़े हैं। बक्से और आलमारी खुले पड़े हैं। चोरों ने पत्नी के करीब पांच लाख के गहने और पत्नी के पांच लाख रुपये और कारोबार से जुड़े पांच लाख रुपये पर हाथ साफ कर लिया। उन्होंने बताया कि चोर मकान मालिक के घर में भी घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहां से भी वे ढेर सारे सामान चुरा ले गये हैं। वहां से कितने की चोरी हुई है इस बात का अंदाजा उसे नहीं है। मकान मालिक के आने के बाद ही डिटेल जानकारी मिल सकती है।