ऑटो से सिर निकालना पड़ा महंगा : थूकने के लिए निकाला था सिर, र्हाइवा की टक्कर से गई जान
- शेखपुरा के बरबीघा-बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर हुआ हादसा
शेखपुरा। जिले के मिशन ओपी क्षेत्र अंतर्गत बरबीघा-बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार की दोपहर बाद एक बेकाबू हाईवा की चपेट में आने से ऑटो पर सवार 25 वर्षीय सब्जी व्यवसायी शिव कुमार की मौत हो गई। वह शेखपुरा नगर क्षेत्र के गिरिहिंडा मौहल्ला निवासी रामाधीन यादव का पुत्र था।
जानकारी के अनुसार शिव कुमार नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित सब्जी मंडी से सब्जी लेकर एक ऑटो पर सवार होकर शेखपुरा लौट रहा था। इसी दौरान मिशन ओपी और महावीर चौक के बीच सामने से तेज गति से आ रहे एक हाईवा की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया किशिव कुमार ऑटो से सिर बाहर करके थूक फेंक रहा था। तभी हाईवा के झटके में आकर ऑटो से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे रेफरल अस्पताल बरबीघा ले जाया गया मगर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर कर दिया। बरबीघा से शेखपुरा इलाज के लिए लाने के क्रम में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया। घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर बिहारशरीफ की ओर भाग निकला। सूत्रों ने बताया कि शिव कुमार बिहारशरीफ की सब्जी मंडी में सस्ते दर पर सब्जियों को खरीद कर शेखपुरा शहर में सब्जियों को बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था।