- जक्कनपुर थाना प्रभारी बोले- मामला लूट या चोरी का नही धोखाधड़ी का है
पटना। जककनपुर में गुरुवार को शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स से सोने की चेन का डिब्बा लेकर दो चोर दिनदहाड़े फरार हो गये। चोरी गये सोने की चेन की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक स्कूटी पर सवार दो अपराधी ज्वेलरी दुकान में आये और पहले चांदी के सिक्कों की खरीदारी की। फिर दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा। शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक शिशिर गुप्ता ने दोनों को चेन से भरा पूरा डब्बा दिखाया और उन्हें चेन पसंद करवाने लगे। पीड़ित दुकानदार की माने तो अपराधियों ने दुकानदार के पीछे रखे तकिये की मांग की।
जैसे ही वह पीछे घूमा दोनों अपराधी चेन का बॉक्स लेकर फरार हो गये। बॉक्स में रखे चेन की कीमत 15 लाख के ऊपर बताई जा रही है। दुकानदार ने कुछ दूर तक चिल्लाते हुए अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन तब तक अपराधी यारपुर पुल की ओर तेजी से भाग निकले। घटना के बाद जककनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया। पुलिस सीसीटीव कैमरों को खंगाल रही है। इधर जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा कुमार सिंह ने बताया कि ये लूट या चोरी का नहीं धोखाधड़ी का मामला है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के आवेदन में 40 ग्राम और 60 ग्राम के गहनों की धोखाधड़ी हुई है। धोखेबाजों ने दुकानदार शिशिर गुप्ता से पहले चांदी के सिक्के और टॉप्स की खरीदारी की। इसके बाद बातों में उलझा कर दुकानदार से तकिया देने के लिए कहा। इसी बीच मौका देखकर सोने की चेन से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गये।