राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
सुरेश कुमार राघोपुर, सुपौल । नगर पंचायत स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूल के निदेशक प्रणव प्रसून ने कहा 28 फ़रवरी 1930 में महान भारतीय वैज्ञानिक डॉ .सी. वी रमन द्वारा रमन प्रभाव का खोज किया था जो कि विज्ञान के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण खोज है। इसी महत्व के कारण 28 फरवरी को हम राष्टीय विज्ञान दिवस के रूप मे मानते है। स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उदेश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन करना नवाचार के माध्यम से छात्रों को अनुसंधान के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में कक्षा 1 से 9 के छात्रों ने विज्ञान विषय पर स्वयं निर्मिति प्रदर्शनी को लगाया एवं प्रस्तुति किया। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से सौर प्रणाली, खाद्य श्रृंखला और जीवन चक्र, पवनचक्की/फलक, ज्वालामुखी पर प्रयोग, सोलर सिस्टम और स्मार्ट सिटी मॉडल, जल चक्र, टेस्ला कॉईल एक्सपेरिमेंट, हैड्रोलिक लिफ्ट आदि को छात्राओं द्वारा दिखाया और बताया गया। वही स्कूल प्रशासन ने कहा कि जो विद्यार्थी इस कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी प्राप्त करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका प्राचार्य सोनू मंडल, मानस साह, अमित कुमार का इसआयोजन मे मुख्य भूमिका निभाई।