पटना सिटी। पटना सिटी मे एक अपराधी ने थाने मे ख़ुदकुशी करने का प्रयास किया। आनन फ़ानन मे पुलिस इलाज़ के लिए एनएमसीएच मे भर्ती कराया जहाँ स्तिथि अभी ठीक बताई जा रही है।
यह मामला पटना सिटी के चौक थाने की है, जहाँ पुलिस ने एक जमानत पर छूटे अपराधी कन्हाई कुमार को पकड़ कर थाने मे पूछताछ के लिए लाया था।
जिसके बाद अपराधी ने सुसाइड करने की कोशिश की है। उसने हाथ में लगने बाली हथकड़ी के रस्सी से गले में लगा कर सुसाईड करने की कोशिश की ,जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया।घटना के तुरन्त बाद चौक थाने की पुलिस ने इलाज के लिए उसे आनन फ़ानन मे एनएमसीएच में भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत बेहतर है। आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले का नाम कन्हाई कुमार है।वह कैमाशिको का रहने वाला है। इस संबंध में चौक थाना प्रभारी गौरी शंकर गुप्ता ने बतलाया की कन्हाई कुमार कई कांडों का अपराधी रह चुका है। लूटपाट डकैती कांड में चार्ट सीटेट भी है।
हाल के दिनों में जमानत पर छूट कर जेल से आया है। जमानत पर छूटे अपराधी को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया था। इसी दौरान कन्हाई कुमार ने हाथ में लगाने वाली हथकड़ी की रस्सी से सुसाइड करने की कोशिश की है। अभी एनएमसीएच में इलाज चल रहा है।अभी कन्हाई कुमार स्वस्थ है।