बेहतर कार्य को लेकर शिक्षको को किया गया सम्मानित।
बिहटा निशांत । सोमवार को बिहटा प्रखंड के श्रीरामपुर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार एव जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पटना के आलोक में वर्ग एक से पांच तक के शिक्षकों द्वारा टी एल एम का मेला का आयोजन किया गया
। जिसमे प्रखंड के कई विद्यालयों के शिक्षक भाग लिया। जहा इस मेला में संदीप कुमार व्याख्यात डाइट बिक्रम, नीरज कुमार प्रधानाध्यापक, सतीश कुमार एवं प्रमोद कुमार विज्ञान शिक्षक के संयुक्त निर्णय से गुणवत्ता के आधार पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के फिरदौस जहाँ को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीरामपुर को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय जिनपुरा और प्राथमिक विद्यालय खेदलपूरा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।