पालीगंज। जन जन की ओर बढ़ते कदम बिहार पुलिस सप्ताह पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से 20 फरवरी से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया गया। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड,पैपुरा कला,कल्याणपुर,महाराजगंज मुशहरी ,अकबरपुर, कोडरा,लालगंज सेहरा, महबलीपुर,सिकरिया, थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
मोटरसाइकिल रैली नगर बाजार के विभिन्न वार्डो में होते हुए सुदूर ग्रामीण इलाके के विभिन्न गांवों तक पहुंचकर लोगों से उनकी समस्याओं को जाना। आम लोगों में पुलिस पर विश्वास कैसे बढ़े उन्हें जागरूक किया। ग्रामीणों को अपराधिक घटना, दुर्घटना, आगजनी, मेडिकल इमरजेंसी, मद्यपान निषेध,नशाबंदी,बढ़ते साइबर अपराध ,मोबाइल फोन से ठगी एटीएम फ्रॉड से बचने के कई तरह की जानकारियां दी ।
वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस की सहायता के लिए शिकायत के टोल नंबर के बारे में भी बतलाया ताकि आवश्यकता के अनुसार स्थानीय लोग पुलिस की सेवाओं को प्राप्त कर सके। पीएसआई प्रीति कुमारी ने महिला उत्पीड़न से जुड़े शिकायतों के लिए किस तरह से किस नंबर पर शिकायत किया जाए विस्तार से बतलाया। थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 20 से 27 फरवरी तक बिहार में पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है।पुलिस सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य है की गांव मोहल्लों में पहुंचकर लोगों से संवाद स्थापित कर समस्याओं को जानना है। जनसंवाद में आए समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारा करेंगें। बाइक रैली में एसआई दीपू मंडल,धर्मेंद्र कुमार राय, ए एस आई प्रभात कुमार रंजन,श्रवण कुमार शर्मा, सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।