BiharCrimeNational

फल्गु नदी में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट

एक जवान के दोनो हाथ भी उड़

बम डिफ्यूज करने के दौरान संबंधित पोशाक नहीं पहने हुए थे जबान

गया। बिहार के गया जिला कोतवाली थाना क्षेत्र केमानपुर सिक्स लाइन पुल के निचे फल्गु नदी में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में बम डिफ्यूज कर रहे BMP के दो जवान के साथ ही 3 अन्य पुलिस कर्मी भी बुरी तरह से घायल हो गए ।इनमें से एक जवान के दोनो हाथ भी उड़ गया। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कोतवाली पुलिस ने 21 दिसंबर को एक बदमाश को पकड़ा था जिसके पास से 6 बम बरामद किए गए थे। वही बम को डिफ्यूज करने के लिए बी एम पी -3 के बम डिफ्यूज दस्ते को बुलाया गया था।


वही बम को निष्क्रिय करने के दौरान रविवार की दोपहर फल्गु नदी में फट गये। इससे मौके पर मौजूद बम निरोधक दस्ता बीएमपी – तीन के एएसआइ शिव प्रसाद पासवान व जवान अर्जुन कुमार पंडित के अलावा कोतवाली थाने के दारोगा विद्या प्रसाद यादव , सिपाही प्रमोद कुमार और दिलीप कुमार घायल हो गये। वही निष्क्रिय करने के दौरान शिव प्रसाद का दोनों हाथ उड़ गया। बम निरोधक दस्ते के एएसआइ व जवान बमों को निष्क्रिय करने के दौरान संबंधित पोशाक नहीं पहने हुए थे।आनन – फानन में पांचों घायलों को गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Advertisement

बम निरोधक दस्ते के जवान अर्जुन कुमार पंडित व जवान शिव कुमार पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया था एचडी इन नाजुक होने के वजह से मगध मेडिकल अस्पताल ने दोनों जवान को पटना एम्स रेफर किया। पटना एम्स में तत्काल दोनों का इलाज शुरू किया गया। इस मामले में जख्मी विद्या यादव प्रमोद कुमार को छुट्टी दे दी गई है। वही देर रात डीआईजी जकांत पटना एम्स पहुंचे और घायल से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना इसी दौरान घायल के परिजनों से भी मुलाकात किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button