सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत
मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया आगजनी कर सड़क किया जाम।
बिहटा । बिहटा थानाक्षेत्र के लई शहीद चौक के पास सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान रविवार की शाम मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान लईं गांव निवासी अवधेश राय के रूप में बताई जा रही है। इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया । घर पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने शहीद चौक के पास आगजनी कर जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अवधेश राय शनिवार को बाजार जाने के दौरान लईं रोड में अज्ञात बालू लदा ट्रैक्टर ने धक्का मारते हुए फरार हो गया था जहां घायल अवस्था में अवधेश राय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां रविवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और काफी समझाने के बाद हंगामा शांत कराया गया और सरकारी सहायता के आश्वासन मिलने पर लोगों ने जाम हटाया। थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर लईं शहीद चौक के पास सड़क जाम किया सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सरकारी सहायता मिलने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया और अज्ञात ट्रैक्टर के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।