100 पुड़िया स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,
बिहटा। बिहटा पुलिस ने रविवार को 100 पुड़िया स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के समस्तु स्थान के डोमनिया पुल निवासी बनवारी गोस्वामी का पुत्र गणेश गोस्वामी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित माचा स्वामी आश्रम रोड में अवैध तरीके से स्मैक का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जहां पुलिस को देखते ही एक बिना नंबर का बाइक सवार युवक भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने भाग रहे बाइक सवार युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली जहां उसके 100 पुड़िया
स्मैक पेंट के पॉकेट से बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने मौके से बाइक को भी जब्त कर थाना लाई। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई हुए 100 पुड़िया स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।फिलहाल मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज कर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।