सायरा और आकाश ने जीता गोल्ड
बिहार के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया अंडर-21 और सीनियर कराटे चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीता है । यह चैंपियनशिप 17 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023 तक देहरादून के परेड ग्राउंड स्टेडियम में हुई थी। जिसका आयोजन कराटे इंडिया संस्था द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य कराटे संघ के 4 खिलाड़ियों ने पदक जीता है ।
मौके पर स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अभय कुमार, महासचिव पंकज कांबली, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में बिहार कराटे टीम प्रशिक्षक का प्रतिनिधित्व राम सिंह यादव एवं हर्ष कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता में बिहार की सायरा प्रवीण, आकाश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि सोजल कुमार ने रजत पदक और श्वेता ने कांस्य पदक जीता। इसकी जानकारी बिहार कराटे टीम के कोच हर्ष कुमार ने दी।