फुलवारी शरीफ । आजादी का 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत नवादा फुलवारीशरीफ स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा मैट्रिक फुटबॉल मैच प्रतियोगिता आयोजन शारदा पब्लिक स्कूल हिंदुनि खेल मैदान में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल पदाधिकारियों व स्थानीय नागरिकों के साथ फुटबॉल मैच प्रतियोगिता क्क आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक नरेंद्र सी क्षेत्रीय मुख्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अंतर्गत में केसी सरकार उप सेनानी दूरसंचार एवं शंकर दास सहायक सेनानी जीडी द्वारा सभी खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त करने के उपरांत मैच का आरंभ किया गया। मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों द्वारा सराहनीय प्रदर्शन किया गया । फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों व स्कूल के समस्त स्टाफ के अतिरिक्त ग्रामीणों ने भी मैच का आनंद लिया।

वही प्रतियोगिता में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की टीम विजय रही। वही उपमहानिरीक्षक नरेंद्र सी द्वारा प्रतियोगिता में विजय टीम व रनर अप टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।