- 15 दिनों की पैरोल आज खत्म हो गई शाम में वापस जेल चले गये
पटना। पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन जल्द ही जेल से मुक्ति मिलने की उम्मीद में आज फिर से जेल चले गए। उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्मीद है कि वह पहल कर जल्द ही जेल से रिहा कराने की दिशा में कदम उठायेंगे। जेल से रिहा होने के बाद वह समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए फिर से जुट जायेंगे। आनंद मोहन की 15 दिनों की पैरोल आज खत्म हो गई शाम में वापस जेल चले गये। बेटी सुरभि आनंद की शादी के लिए पूर्व सांसद को 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आए थे।
रिहाई में हो रही देर पर आनंद मोहन ने कहा कि एक कैदी होने के नाते इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही रिहाई मिल जाएगी। आनन्द मोहन ने कहा कि बहुत जल्द बेटे चेतन आनंद की शादी होने जा रही है। उसमें फिर सभी लोगों से मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुले मंच से रिहाई पर बात रख चुके हैं। ऐसे में सरकार और मुख्यमंत्री को मेरी रिहाई के लिए पहल करनी चाहिए। शादी समारोह में उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी देर तक बातचीत हुई थी।
वहीं जेल से रिहा होने के बाद राजनीति के सवाल पर आनंद मोहन ने कहा कि वे समाजवादी आन्दोलन की उपज हैं। इसलिए जेल से बाहर निकलने के बाद वे एक बार फिर से समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे और 15 साल का जो ठहराव आया था, उसे पाटने की कोशिश करेंगे। बता दें कि पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन पूर्व डीएम की हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। 15 साल की सजा पूरी करने के बाद उनके समर्थक लगातार उनकी स्थायी रिहाई की मांग कर रहें हैं। राजद के नीतीश सरकार में शामिल होने के बाद इस मांग के पूरा होने की उम्मीद बढ़ने लगी है। पिछले दिनों एक कार्यक्रम में समर्थकों की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वे लोग इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही आपको खुशखबरी मिलेगी। सुरभि आनंद की शादी में सभी सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगा। आने वाले 24 अप्रैल को उनके विधायक बेटे चेतन आनंद की सगाई और 3 मई को शादी है। इस दौरान वे 15 दिनों के पैरोल पर फिर जेल से बाहर आ सकेंगे।