- पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर मनाया जा रहा
- घर-घर जाकर ऑनलाइन ठगी से बचाव, भूमि विवाद, मद्द निषेध व उत्पाद से संबंधित जानकारी की गई साझा
पटना सिटी। बिहार पुलिस दिवस के मौके पर पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। 20 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित हो रहे बिहार पुलिस दिवस की तैयारियों को लेकर बिहार पुलिस के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने लोगों व पुलिसकर्मियों के नाम संदेश जारी किया था। इसी पहल पर बिहार पुलिस के पदाधिकारियों व जवानों द्वारा बाइक रैली व अन्य माध्यमों से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को सिटी अनुमंडल क्षेत्र के मेहंदीगंज व बाईपास थाना की पुलिस पदाधिकारियों व जवानों द्वारा बाइक रैली निकाल कर लोगों के घर-घर जाकर ऑनलाइन ठगी से बचाव, भूमि विवाद, मद्द निषेध व उत्पाद से संबंधित जानकारी को साझा किया।
मेहंदीगंज थाना की पुलिस टीम ने मंगलवार को रानीपुरए बेना साह की बाग और काली देवी मंदिर इलाके में जाकर स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आप लोग अपने मोबाइल पर किसी अंजान मोबाइल नंबर से फ़ोन आने पर उसे रिसीव नही करे। यदि रिसीव करते हैं तो उनके द्वारा पूछे जाने वाली बैंक खाता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करें। यदि बैंक खाता से संबंधित किसी तरह का फ्रॉड कॉल आए तो इसकी सूचना फौरन पुलिस को दें। साथ ही टीम ने बताया कि जमीन संबंधित विवाद समाधान को लेकर स्थानीय थाना में शिविर आयोजित की जाती है। भूमि संबंधित विवाद थाना में संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराएं ताकि आपको पुलिस की ओर से मदद मिल सके। टीम ने शराब बिक्री व इसके सेवन नही करने को लेकर भी जागरूक किया। टीम ने कहा कि यदि ऐसी सूचना मिलती है तो मधनिषेध विभाग द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर पर इसकी सूचना दे। इस मामले में शिकायतकर्त्ता का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। टीम ने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की गैर कानूनी कार्यो में संलिप्त न हो। यदि संलिप्ता पाई जाएगी तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।