बालू व्यापारी ट्रैक्टर चालक की हत्या
मोबाइल फोन खुलेगा मौत का राज
दानापुर । शाहपुर थाना क्षेत्र के अहले सुबह उसरी सरारी मुख्य मार्ग में मुंडेश्वरी के पास अज्ञात बदमाशों ने बालू लदा ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दिया। मृतक भुसौला दानापुर का रहने वाला मथुरा राम के पुत्र पवन राम था। बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक की सर में दो गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।पुलिस ने मौके वारदात से गोली का दो खोखा भी जप्त किया है। इस संबंध मे मृतक के परिजन राहुल कुमार ने बताया कि पिछले धनतेरस के दिन एक नया ट्रैक्टर डॉ सुरेश के द्वारा खरीदा गया था। मृतक पवन राम डॉ सुरेश से पिछले 1 साल से साथ मिलकर काम कर रहा था । वही उसका गिट्टी बालू की खरीद बिक्री में उनका सहयोग करता था । पूर्व से ही यह ट्रैक्टर पर लादकर कर बालू बेचा करता था। इस घटना के बाद मृतक का मोबाइल फोन नहीं मिल रहा है । बताया जाता है कि उसी मोबाइल फोन पर किसी ने फोन करके उसरी सराड़ी मार्ग के पास बालू लेकर आने को कहा था । घटना के बाद से मोबाइल फोन नहीं मिल रहा है । गौरतलब है कि अब मोबाइल फोन मिलने के बाद ही घटना की सही जानकारी का पता चलेगा। इधर पुलिस हर बिंदु पर साथ छानबीन कर रही है