गोपालगंज। चनावे मंडल कारा मे बन्द एक बन्दी कैदी पुलिस के डर एक मोबाइल निगल गया, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ते देख जेल कर्मियो द्वारा तत्तकाल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर के देख रेख मे उसका ईलाज इमरजेन्सी वार्ड में चल रहा है। बन्दी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गाँव निवासी बाबू जान मिया के बेटा कौशर अली के रूप में की गई।
इस सन्दर्भ में बताया जाता है, कि जेल में बन्द कैदी कौशर अली वर्ष 2020 से चनावे जेल में नशीला पदार्थ तस्करी मामले में बन्द हैं। 17 फरवरी की सुबह वह एक छोटा मोबाइल से बात कर रहा था तभी कुछ पुलिसकर्मी जांच के लिए पहुंच गए। पुलिस कर्मियों के देख कर वह डर गया और उसने मोबाइल को मुंह मे रख कर निगल गया। दो दिन बाद जब उसके पेट में दर्द शुरू हुआ तो उसने जेल कर्मियो को इस बारे में बताया जानकारी पाकर जेल कर्मियों ने उसे तत्तकाल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज चल रहा। इस सन्दर्भ में कैदी ने बताया कि वह वर्ष 2020 से जेल में बन्द है। 17 फरवरी के सुबह एक छोटा सा मोबाइल जेल परिसर मे फेका हुआ मिला।उसके पास पहले से रखे सिम को मोबाइल में डाला और बात करना शुरू किया। तभी अचानक मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए। पुलिस को देखते ही वह कैदी अपने मुँह में रख कर उस मोबाइल फोन को निगल गया।दो दिन बाद पेट में दर्द शुरू हुआ तब जाकर उस कैदी ने जेल के सिपाही को इसके बारे मे बतलाय। कैदी द्वारा मोबाइल फोन निकल जाने के संबंधित जानकारी मिलते ही जेल कर्मियो द्वारा तत्तकाल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी लाज चल रही है ।