- भोजपुर के कारनामेपुर गांव में फांसी लगाकर मुकेश पासवान ने की आत्महत्या
- पत्नी से कहा था जल्द आने की बात, सुबह फंदे से लटका मिला शव
- मुकेश गांव में घूम—घूम कर प्लास्टिक का सामान बेचने का करता था काम
- परिजनों ने किसी से विवाद या मानसिक रूप से परेशान नहीं होने की कही बात
आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर गांव के वार्ड आठ में मंगलवार की देर रात पत्नी से फोन पर बात करने के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।
मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर गांव के वार्ड आठ निवासी बृज मोहन पासवान के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश पासवान के रूप में की गई है। मुकेश गांव में घूम—घूम कर प्लास्टिक का सामान बेचने का काम करता था। मुकेश की पत्नी पूजा देवी अपने दो बेटे भुअर और भोलू के साथ डेढ़ महीने पहले अपने मां–पिता के पास राजकोट चली गई थी। इधर, मुकेश की पत्नी पूजा देवी ने फोन पर बताया कि मंगलवार की देर रात उनसे फोन पर बात हुई थी। हमने कहा कि हमनी से मिले राजकोट ना आईंम तो उन्होंने एक दो दिन में आने की बात कही और फोन काट दिया, जिसके बाद वहां क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है।
वहीं मुकेश के चाचा गणेश पासवान ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने गये थे,जब देर शाम घर आए और खाना खाकर सोने जाने से पहले मुकेश से मिलने जा रहे थे तभी देखा कि मुकेश अपने रूम के पंखे की कुंडी में गमछा से लटका हुआ है,जिसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
वहीं, परिजनों ने किसी से कोई विवाद या मानसिक रूप से परेशान नहीं होने की बात कही है। घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस खबर भेजे जाने तक पूरे मामले की जांच कर रही थी। बताया जाता है कि मुकेश अपनी दो बहनों बबीता व सविता और तीन भाइयों अम्तुल पासवान और बजरंगी पासवान से दूसरे नंबर पर था। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।