- चोर गिरोह के सात सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
- 9 मोटरसाइकिल व एक ऑटो बरामद
अजित फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने शहर में बाइक चोरी कर गंगा के उस पार दियारा इलाके में कम दामों में बेचने वाले शातिर चोरो के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस चोर गैंग के सात सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 9 मोटरसाइकिल एवम एक ऑटो बरामद भी किया है। गिरफ्तार चोर गैंग के सदस्यों ने स्वीकार किया है कि अब तक इन लोगों ने सैकड़ों वाहन चोरी कर बेच दियाहै। बरामद मोटरसाइकिल और ऑटो भी चोरी की बताई जा रही है। यह गैंग प्रतिदिन तीन से चार मोटर साइकिल चोरी करने का इनका टारगेट होता था।
इस संबंध में फुलवारी थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि लगातार मोटरसाइकिल चोरी की वारदात हो रही थी। पुलिस मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत थी। इसी क्रम में इस गैंग का सरगना जानीपुर का रहने वाला मनीष कुमार एवं खाजेकलां का रहने वाले राजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मनीष एवं राज ने पुलिस को बताया कि एक आटो लेकर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले स्थल पर लगा देते और खराब होने का बहना कर मोटरसाइकिल की चोरी गैंग के अन्य सदस्यों के माध्यम से कर ली जाती थी। इस गैंग में रवि भूषण विक्रम, पप्पू मनेर, सतीश वैशाली, देवकी नन्दन और प्रिंस भी शामिल है। जो बिख्तयारपुर का रहने वाला है। पुछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया कि यह लोग मोटरसाइकिल चोरी कर दियारा में बेच दिया करते थे। एक लाख से ऊपर की कीमत का मोटरसाइकिल मात्र दस हजार और उससे नीचे की मोटर साइकिल मात्र पांच हजार रूपये में तत्काल बेच दिया करते थे। प्रतिदिन तीन से चार मोटरसाइकिलों पर ये लोग हाथ साफ कर दिया करते थे। फुलवारी शरीफ के थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके पास से 9 मोटरसाइकिलें और एक आटो बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद सभी चोरों को न्यायिक हिरासत भेजने की तैयारी कर रही है।