- 95 हजार नकद, मोबाइल फोन एवं महत्वपूर्ण कागजात बरामद
दानापुर । दानापुर आर्मी इंटेलीजेंस और दानापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्मी के बहाली में मेडिकल पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दो ठग शम्मी कुमार और रंजन कुमार रामकृष्ण नगर के रहने वाले हैं, वहीं सतीश कुमार उर्फ सन्नी दानापुर के भटृठा रोड का रहने वाला है। पुलिस ने गिफ्तार तीनों ठगों के पास से 95 हजार रुपया नकद समेत आठ मोबाइल फोन, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर एवं कुछ महत्वपूर्ण कागजात बरामद किया है।
क्या है मामला
समस्तीपुर जिले के रोसरा थाने के लक्ष्मीपुर निवासी गौरव राज को आर्मी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुछ ठगों ने दानापुर बुलाया। उसके बाद ठगों ने गौरव से कहा कि 14 फरवरी को 11:30 बजे मेडिकल के लिए आर्मी अस्पताल के शेड में आना है। जिसके बाद गौरव को शक हुआ कि बिना फॉर्म भरे मेडिकल कैसे हो सकता है। इसके बाद उसने इसकी जानकारी आर्मी इंटेलिजेंस को दी। आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ को सूचना मिलते ही उन्होंने दानापुर थाने से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस एवं इंटेलिजेंस ने जाल बिछाते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया।