- चंदन ने व्हाट्सएप मैसेज कर मांगी माफ़ी
पटना। वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के पैसे चुराकर उनके नौकर चंदन के द्वारा ऐश किये जाने का वीडियो सामने आया है। इसमें चंदन एक बड़े होटल में महंगे कपड़े पहनकर बड़े स्टाइल से शराब पीते दिख रहा है। इस वीडियो को शेयर कर तेजप्रताप ने पुलिस पर सवाल खड़े किए थे। तेजप्रताप का कहना था कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, चंदन ने व्हाट्सएप के जरिये तेजप्रताप यादव से माफी भी मांगी है।
चंदन ने अपने व्हाट्सएप मैसेज में कहा है कि माफ कर दीजिए भैया, गलती हो गई.. अब कभी नहीं भागेंगे। जब तक जिंदगी रहेगा.. तब तक आपके पास ही रहेंगे। घर में सब परेशान है। मम्मी पापा भी परेशान हैं.. प्लीज भैया जहां बोलिएगा वहीं रहेंगे। भैया एक बार माफ कर दीजिए.. भैया एक बार भैया..।
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पिछले वर्ष 21 जून को सचिवालय थाने में अपने ही नौकर के ऊपर चोरी का इल्जाम लगाया था। जिसमें उन्होंने लाखों रुपए चुराकर भागने की बात कही थी। पटना के रहने वाला नौकर चंदन अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वह फरार चल रहा है। पूरे मामले पर मंत्री तेज प्रताप ने अपनी गहरी नाराजगी पुलिस प्रशासन पर जताई है। चंदन का एक वीडियो पोस्ट करते हुए तेज प्रताप यादव ने पुलिस प्रशासन पर उंगली उठाते हुए कहा कि उनका चोर नौकर चोरी के पैसे से ऐश कर रहा है और पुलिस पुलिस प्रशासन उसको पकड़ नहीं रही है।
अब चंदन एक ऑडियो भी आया है, जिसमें वह मंत्री तेज प्रताप यादव से माफी मांग रहा है। घटना उस वक्त की है जब तेज प्रताप यादव एक साधारण विधायक थे। उस समय महागठबंधन की सरकार नहीं बनी थी। 21 जून को उन्होंने सचिवालय थाना में अपने नौकर चंदन कुमार पर दर्ज कराई थी। तेजप्रताप ने आरोप लगाया था कि चंदन मेरे आवास 2 एम स्टैंड रोड से मेरा आईफोन, कीमती सामान और तीन बैग चोरी करके भाग गया। करीब 7-8 साल से चंदन मेरे घर में काम करता था। उसे मेरे घर की अलमारी की चाबी भी पता थी। मैं अपनी माता जी के आवास 10 सर्कुलर रोड में घटना से करीब 3 सप्ताह पूर्व शिफ्ट हो चुका था। मेरी अनुपस्थिति में उसने मेरे 2 एम स्टैंड रोड आवास से बंद अलमीरा खोलकर तीन बैग चोरी किया। जिसमें महत्वपूर्ण कागजात, कीमती कपड़े, सोने की चेन जिस जिसका वजन 40 ग्राम है, नगद 2 लाख 25 हजार, जो घर के आपात खर्चा के लिए रखा गया था। उसे चोरी कर ले भागा।