- बांका में 36 केंद्रों पर 31 हजार 192 परीक्षार्थी होंगे शामिल
- परीक्षा केंद्रों पर 1264 वीक्षक किये गये तैनात, आधा घंटे पहले मिलेगी परीक्षार्थियों को एंट्री
- इंटर परीक्षा की तर्ज पर जूता और मौजा पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की नहीं हेगी अनुमति
- परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर दिया जाएगा प्रवेश
बांका। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से आयोजित होगी। बांका में मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बांका में मैट्रिक के लिए 36 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इन कंद्रों पर 31 हजार 192 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहले दिन दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी। 36 परीक्षा केंद्रों पर 1264 वीक्षक की तैनाती की गई है।
प्रथम पाली में 15 हजार 854 एवं द्वितीय पाली में 15 हजार 338 छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से अपराह्न 12:45 और द्वितीय पाली 1:45 से संध्या 5:00 बजे तक होगी। इंटर परीक्षा की तर्ज पर ही मैट्रिक परीक्षा में भी जूता मौजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं होगा। परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में आधे घंटे पहले प्रवेश करना होगा।
जिला प्रशासन की ओर से मैट्रिक की परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक की जिम्मेदारी तय की गई है। 14 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से लैस होंगे। केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे।
बांका हेड क्वार्टर में 11, अमरपुर में 5, बाराहाट में 5,बौसी में 4, चांदन में 2, कटोरिया में 2, फुल्लीडुमर में 2, शंभूगंज में 2 एवं रजौन में 3 मैट्रिक के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा 36 परीक्षा केंद्रों पर 200 गज के दायरे में धारा 144 लागू किया गया है। इस दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ लगाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।