प्रेमालोक मिशन स्कूल में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी
फुलवारी शरीफ. अजीत। संपतचक बैरिया स्थित प्रेमलोक मिशन स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. विद्यालय के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर रंगारंग और भक्तिमय प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में माखन चोरी का दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

विद्यालय निदेशक प्रख्यात शिक्षाविद् सह पर्यावरणविद् गुरुदेव श्री प्रेम ने बताया कि हमारे विद्यालय में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाने के साथ ही सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों से परिपूर्ण शिक्षा दी जाती है. बच्चों द्वारा “राधे-राधे” के जाप से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और उनकी प्रस्तुति देखकर उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे।

इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था प्राचार्या साधना शर्मा की ओर से की गई. कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की संस्कृति की झलक भी देखने को मिली. बच्चों की प्रतिभा और प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और उपस्थित जनों ने इस पहल का हृदय से स्वागत किया.