सांसद सुदामा प्रसाद जानीपुर नगवा पहुँचे, पीड़ित परिवार से मिले
फुलवारीशरीफ. अजीत । जानीपुर नगवा गांव में हुई भाई बहन की निर्मम हत्या और आगजनी की घटना में शहीद हुए अंजलि गुप्ता और अंश गुप्ता के परिजनों से मिलने आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, सिकटा के विधायक बीरेन्द्र गुप्ता, स्थानीय विधायक गोपाल रविदास, दिलीप यादव, भरत यादव, शुभम यादव, उप मुखिया मनोज कुमार, प्रखंड प्रमुख ज्योति कुमारी, अरुण कुमार, हरिनारायण यादव, भाकपा (माले) नेता देवी लाल, साधु शरण, भोला चौधरी सहित अनेक महागठबंधन नेता पहुँचे।

ज्ञात हो कि हाल ही में ललन गुप्ता और शोभा देवी के पुत्र एवं पुत्री की जलाकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बावजूद पुलिस दो घंटे देर से पहुँची और 20 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई. इस पर विधायक गोपाल रविदास ने स्थानीय लोगों के साथ धरना दिया. इसके बाद पुलिस ने विधायक सहित 10 नामजद और 100-200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की, जिससे जनता में आक्रोश है।

सांसद ने आश्वासन दिया कि मामला संसद में उठाया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, सुरक्षा और न्याय की गारंटी देने की मांग की.