कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
फुलवारी शरीफ. अनीसाबाद स्थित कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा के रूप में सज-धज कर अपनी भक्ति और गायन कौशल का शानदार प्रदर्शन किया.
मंदिर को आकर्षक फूलों और रंगोली से सजाया गया था. बच्चों ने नृत्य, भजन और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं को जीवंत कर दिया. प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय की अध्यक्ष उषा कुमारी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों का विकास होता है. प्रधानाचार्य अंकिता कुमारी ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जन्माष्टमी उत्सव का समापन भंडारे के साथ हुआ, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और मिठाई का आनंद लिया.