कुख्यात भगोड़े अपराधियो के खिलाफ ढोल-नगाड़े के साथ इश्तिहार तामील
फुलवारी शरीफ.अजीत। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने सोमवार को कुख्यात भगोड़े अपराधियों के विरुद्ध ढोल-नगाड़े के साथ मोहल्लों में घूम-घूमकर इश्तिहार चिपकाया है.वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान लोगों को इन अपराधियों की तलाश में सहयोग करने की अपील की गई।

पुलिस के मुताबिक फुलवारी शरीफ थाना कांड संख्या 779/25 के आरोपित अख्तर अली उर्फ गोल्डन पिता हैदर सिपाही निवासी पठान टोली नया टोला, आमिर जलाल पिता जलालुद्दीन अहमद निवासी मौलाबाग, आफताब मलिक पिता महताब आलम निवासी कर्बला, फारूख रजा उर्फ डब्ल्यू पिता मोहम्मद सलाउद्दीन शकील निवासी नोहसा, इम्तियाज अली उर्फ चांद, मोहम्मद सद्दाम पिता मरहूम मोहम्मद सलाउद्दीन निवासी नहर पर और तनवीर आलम पिता मोहम्मद हफीज निवासी नया टोला बैटुक्षकरीम मस्जिद के पास शामिल है।

वहीं, थाना कांड संख्या 772/17 के भगोड़े गुड्डू पैसा पिता टुन्नू मिस्त्री निवासी ईसोपुर, पुटटु पिता रामनरेश राय निवासी ईसोपुर राय चौक, मोहम्मद राजू पिता नईम निवासी ईसोपुर और मोहम्मद सुहैल पिता खान साहब निवासी ईसोपुर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

इसके अलावा थाना कांड संख्या 286/15 के आरोपित मृत्युंजय कुमार पिता रामाशीष ठाकुर निवासी हर्नीचक, जिला पटना का भी इश्तिहार तामील कराया गया. पुलिस ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे भगोड़ों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगा