फुलवारी शरीफ में सड़कों के निर्माण को लेकर पूर्व विधायक अरुण मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया
फुलवारी शरीफ. जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक एवं बिहार राज्य महादलित आयोग के पूर्व सदस्य अरुण मांझी ने आज फुलवारी शरीफ के एम्स गोलंबर के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में स्वीकृत और शुरू किए गए कई सड़कों के निर्माण से फुलवारी शरीफ गांव नहीं, बल्कि महानगर जैसी सड़कों वाला क्षेत्र कहलाएगा।

अरुण मांझी ने कहा कि इन सड़कों के बनने से फुलवारी शरीफ की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे. सड़क निर्माण से आर्थिक उन्नति होगी, गांव से शहर का आना-जाना आसान होगा, बीमार मरीजों को बड़े अस्पताल तक पहुंचाना सुगम होगा, और बड़े कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवागमन सुविधाजनक होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग अब तक मजबूरी में गांव में ही रुक जाते थे, वे भी अब अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने करकमलों से पटना एम्स गोलंबर से बभनपुरा, मुरादपुर, साबर चक होते हुए पैनापुर, बिहटा सरमेरा रोड तक सड़क का उद्घाटन किया. इस सड़क निर्माण से फुलवारी शरीफ, पुनपुन और नौबतपुर के निवासियों को बड़ी सौगात मिली है, जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर फुलवारी शरीफ प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को बधाई दी.