BiharLife StyleNationalPatnaPOLITICSTravel

इन सड़कों से होकर गया जहानाबाद जाना आना भी होगा सुगम

एम्स गोलांबर से जानीपुर नौबतपुर मसौढ़ी बेटा सर मेरा हाईवे को जोड़ने वाली कई सड़कों का किया शिलान्यास ( कार्यारंभ )

पटना शहर से जोड़ने और पश्चिमी इलाकों में यातायात व्यवस्था में होगा व्यापक सुधार

फुलवारीशरीफ. अजीत.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एम्स गोलंबर के पास आयोजित कार्यक्रम में पटना जिला से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया. प्रगति यात्रा के दौरान पथ निर्माण विभाग की 6 योजनाओं को हरी झंडी दी गई, जिनकी कुल लागत 211.56 करोड़ रुपये है.

मुख्यमंत्री ने 138.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एम्स गोलंबर–जानीपुर–पैनापुर नेवा (जंक्शन ऑफ बिहटा सरमेरा पटना रिंग रोड) मार्ग (कुल लंबाई 10.5 किमी) के दो लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावा 73.06 करोड़ रुपये की लागत से नौबतपुर–मसौढ़ी पथ के 17वें किमी पर नौबतपुर लख फ्लाईओवर (लंबाई 1.015 किमी) निर्माण कार्य की नींव रखी.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से पटना पश्चिमी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा और औद्योगिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास को गति मिलेगी. नौबतपुर लख फ्लाईओवर बन जाने से वर्षों से लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा और पटना से मसौढ़ी, विक्रम सहित कई जिलों तक आवागमन सुगम हो जाएगा. इतना ही नहीं इन सड़कों से होकर जो लोग पटना के पश्चिमी इलाके से या बिहार के विभिन्न पश्चिमी इलाकों से होकर जहानाबाद और गया आना-जाना चाहते हैं उनके लिए भी है सुगम रास्ता और काफी कम समय में आने-जाने में मददगार होगा. वर्षों से इस इलाके के लोग इन्हीं संकरा और जर्जर मार्ग से होकर आना-जाना करते थे. इन्हें अब उन सड़कों पर तेज रफ्तार से आने-जाने में सहूलियत होगी. हमारी सरकार ने हर इलाके में विकास की नई रोशनी पहुंचाई है जहां-जहां जो इलाके छूटे हुए हैं उन्हें भी मुख्य मार्ग मुख्य हाइवे से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

वहीं स्थानीय लोगों ने इन परियोजनाओं की शुरुआत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन उपस्थित रहे. पटना जिला के सभी माननीय सांसद, विधायक और विधान पार्षदों ने भी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button