BiharLife StyleNationalPatnaरोजगार

इंडक्शन मीट में नए ख्वाबों की उड़ान, गुरुओं ने सिखाई कामयाबी की राह

फुलवारीशरीफ.अजीत @ सोमवार की सुबह इस्लामिया शिक्षक प्रशिक्षण (बी.एड.) कॉलेज के प्रांगण में कुछ अलग ही रौनक थी. चेहरे पर नई उम्मीद, आंखों में चमक और दिल में सपनों का कारवां लिए सत्र 2025-2027 के प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक अपने जीवन के नए सफर की पहली सीढ़ी चढ़ने पहुंचे थे. स्वागत में गुलाब की महक थी और मंच पर गुरुओं का मार्गदर्शन.

कार्यक्रम का आगाज़ प्राध्यापिका सीमी माला की मधुर सरस्वती वंदना और स्वागतगान से हुआ, जिसने पलों को श्रद्धा और उत्साह के रंग में रंग दिया. इस्लामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के चेयरमैन जनाब हाजी खुर्शीद हसन साहब ने अध्यक्षता की, जबकि मंच संचालन डॉ. रामेश उपाध्याय ने बखूबी निभाया

इसके बाद पूर्व छात्राध्यापकों ने अपने सुनहरे अनुभव बांटे, जिसमें मेहनत, लगन और शिक्षक बनने की असली कसौटी की बातें थीं. डॉ. अली इमाम ने बी.एड सिलेबस की बारीकियां समझाते हुए आने वाले दो वर्षों के शिक्षण सफर का नक्शा खींचा. परिचय सत्र में हर नए छात्राध्यापक ने अपनी पहचान और सपनों का परिचय दिया.

चेयरमैंन खुर्शीद हसन ने कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि यह व्यक्ति को गहराई और आलोचनात्मक दृष्टि से सोचने की कला सिखाती है. कॉलेज के प्राचार्य आर.के. अरुण ने धन्यवाद ज्ञापन में इसे मानव समाज के विकास और प्रगति की सबसे मजबूत नींव बताया.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button