“नेता प्रतिपक्ष बोले – यह सिर्फ वोटर लिस्ट नहीं, ‘उम्र घोटाला’ भी है, चुनाव आयोग खामोश क्यों?”
“65 लाख नाम काटने पर पारदर्शिता नहीं, सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रहा आयोग
पटना,(अजीत यादव)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को पटना स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट घोटाले के साथ उम्र घोटाला भी किया गया है। तेजस्वी ने दावा किया कि विजय सिन्हा का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों—लखीसराय और बांकीपुर—में दर्ज है और दोनों जगह उनकी उम्र अलग-अलग बताई गई है।
तेजस्वी ने कहा कि लखीसराय विधानसभा (भाग संख्या 168, बूथ संख्या 231) में विजय सिन्हा की उम्र 57 वर्ष दर्ज है, जबकि बांकीपुर विधानसभा (भाग संख्या 182, बूथ संख्या 405) में उनकी उम्र 60 वर्ष लिखी गई है। “यह साबित करता है कि एसआईआर प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हुई है, और यह गड़बड़ी खुद उपमुख्यमंत्री से जुड़ी है,” उन्होंने कहा।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब विपक्ष के नेताओं के खिलाफ नोटिस देने में आयोग देर नहीं करता, तो सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं के मामले में चुप्पी क्यों? तेजस्वी ने कहा, “65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के बाद भी बूथवार जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराई जा रही। आयोग झूठ बोल रहा है कि किसी ने आपत्ति नहीं दी, जबकि हमारे पास उसकी पावती मौजूद है।”

तेजस्वी ने यह भी कहा कि आयोग ने मतदाता सेवा पोर्टल से पुरानी खोज प्रणाली बंद कर दी है, जिससे ड्राफ्ट रोल में नाम ढूंढना मुश्किल हो गया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनाव आयोग को अपने हिसाब से इस्तेमाल कर रही है। तेजस्वी प्रसाद ने कहा कि यह तो नमूना है ऐसे हर वार्ड हर पंचायत हर विधानसभा लोकसभा क्षेत्र में ऐसे हजारों गड़बड़ियां पड़ी है.पहले उन गड़बड़ियों को सुधारने का काम करें निर्वाचन आयोग और उसके बाद अपने मनमानी भी करना बंद करें. एक पार्टी जो सत्ता में है उसके ईशारे पर चुनाव आयोग कम कर रहा है या नहीं होना चाहिए किसके नाम काटे जा रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कहां किसके नाम हटाए जा रहे हैं सर भंडाफोड़ आगामी चुनाव में जनता के बीच किया जाएगा।

संवाददाता सम्मेलन में आरजेडी के वरिष्ठ नेता डॉ. सुनील कुमार सिंह, विधायक कारी मोहम्मद सोहैब, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद और मुकुंद सिंह भी मौजूद थे।