BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICS

बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत उजागर — गुरुदेव दास

फुलवारी शरीफ.अजीत कुमार: भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने आरोप लगाया है कि फुलवारी प्रखंड में नई मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद भारी अनियमितताएं सामने आई हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी की टीम ने प्रखंड के अधिकांश वार्ड और बूथ का निरीक्षण किया है, जिसमें हर बूथ पर 5 से 10 नामों में गड़बड़ी मिली है.

गुरुदेव दास ने बताया कि ब्रह्मपुर में 31 ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज पाए गए हैं, जो मर चुके हैं. वहीं धरायचक में 180 जीवित लोगों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं, जबकि उनके पास पहले की मतदाता सूची में नाम मौजूद था और वोटर आईडी कार्ड भी है. उन्होंने इसे बड़ी अनियमितता बताते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की

भाकपा (माले) नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर गरीब और पिछड़े तबके के लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत उजागर हो चुकी है और हमारी पार्टी इस तरह की गड़बड़ियों को लगातार सामने लाती रहेगी.

Advertisement

ब्रह्मपुर नगर निगम के वार्ड-11 में मतदाता सूची में गड़बड़ी, मृतकों को ‘जिंदा’ और जिंदा को ‘मृत’ दर्ज किया गया

फुलवारी शरीफ.अगस्त माह में प्रकाशित मतदाता सूची में वार्ड-11 के लगभग 31 मृत व्यक्तियों को ‘जिंदा’ और कई जीवित व्यक्तियों को ‘मृत’ के रूप में दर्ज किए जाने का मामला सामने आया है। यह गड़बड़ी इतनी बड़ी है कि मतदाता सूची की निष्पक्षता और चुनाव आयोग के दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं।यह मामला अब चुनावी निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्न खड़ा कर रहा है और उम्मीद है कि संबंधित अधिकारी तुरंत जांच कर सुधार करेंगे।

स्थानीय लोगों और महागठबंधन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा के दबाव में चुनाव आयोग ने बिना सही जांच किए नाम दर्ज या हटाए हैं। आरोप है कि धारायचक क्षेत्र में भी करीब 180 जीवित मतदाताओं को मृत घोषित कर दिया गया है।

सूची के अनुसार, जिन नामों में गड़बड़ी हुई है, उनमें कई मतदाताओं के नाम, पिता का नाम और EPIC नंबर दर्ज हैं। जैसे —

घमेली देवी (EPIC: 2001143163)

देवभरण मिह (BR3521597164)

मंगल मित्त (BR35211597007)

लीला देवी (KB1104512)

गौरी देवी (7000 543975)

जानकी देवी (KBU1104207)

मुचर देवी (2000316448)

श्यान नयन सिंह (2000922336)

आनंदी देवी (KBU1102383)

मोहन सिंह (KBU1101583)

प्रताप ठाकुर (KBU1102599)

राजनंदन राम (2001143155)

वृजनंदन सिंह (2000317149)

सावित्री देवी (2000194800)

मंथली ठाकुर (KB02174605)
आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button