सावन महोत्सव के साथ रक्षाधन कार्यक्रम का आयोजन
फुलवारी शरीफ. पुलिस कॉलोनी, अनीसाबाद स्थित कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को सावन महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ भव्य आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर को हरे-भरे पौधों, रंग-बिरंगे फूलों, झूले और पारंपरिक सजावट से संवारा गया, जिससे वातावरण में सावन की रौनक और हरियाली का अद्भुत संगम देखने को मिला.
कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में सावन गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से की, जिसने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया. बच्चों ने “झूला” प्रतियोगिता, पारंपरिक खेल और समूह नृत्यों के माध्यम से भारतीय लोक संस्कृति की सुंदर झलक पेश की।

विशेष आकर्षण रक्षाधन कार्यक्रम रहा. इसमें विद्यार्थियों ने “पेड़ हमारे जीवन साथी” और “प्रकृति हमारी रक्षा, हम प्रकृति के रक्षक” जैसे नारों के साथ विद्यालय परिसर और पुलिस कॉलोनी के विभिन्न स्थलों पर लगे पेड़ों को राखी बाँधी. इस प्रतीकात्मक पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों की महत्ता के प्रति जागरूकता फैलाना था. बच्चों ने संकल्प लिया कि वे न केवल इन पेड़ों की सुरक्षा करेंगे, बल्कि और पौधे लगाकर प्रकृति को समृद्ध करेंगे.
कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रबंध निदेशक उषा कुमारी ने कहा कि भारतीय त्योहार केवल परंपरा और आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि उनमें सामाजिक और पर्यावरणीय संदेश भी छिपे होते हैं. उन्होंने बच्चों को समझाया कि जैसे रक्षाबंधन पर हम अपने भाइयों की रक्षा का वचन लेते हैं, वैसे ही हमें प्रकृति और पेड़ों की भी रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

विद्यालय की प्राचार्या अंकिता कुमारी ने कहा कि पेड़ ही धरती के सच्चे रक्षक हैं और उनका संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है.कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मिठाई और उपहार वितरित किए गए.