गोपालपुर थाने मे बिखरा भाई-बहन के प्यार की मिठास
रक्षाबंधन पर किड्ज़ी स्कूल के नन्हे-मुन्नों का अनोखा उपहार,
फुलवारी शरीफ. भाई-बहन के पवित्र बंधन के त्योहार रक्षाबंधन पर शुक्रवार को सम्पतचक सिरपतपुर स्थित किड्ज़ी स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कानून के रखवालों को अपना भाई बनाकर गोपालपुर थाना परिसर को भावनाओं से भर दिया. मासूम हाथों से बंधी राखियों ने थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान और गर्व दोनो साफ झलक रहे थे।

वही किड्ज़ी स्कूल के निदेशक ने कहा कि पुलिस जनता और छात्राओं की सुरक्षा के लिए निरंतर तैनात रहती है, इसलिए उन्हें सम्मान मिलना चाहिए. सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण राम ने भावुक होते हुए कहा कि पुलिसकर्मी भी अपने परिवार से दूर रहकर हर त्योहार पर जनता की सेवा में लगे रहते हैं. वही सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार और पूरे थाना स्टाफ ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

त्योहार के इस मौके पर राखी की डोर ने न केवल सुरक्षा और भरोसे का संदेश दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि असली राखी वही है जो जन-जन की रक्षा करने वालों की कलाई पर सजे।