वन डे स्कूल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कैंप में खिलाड़ियों ने बिखेरे जलवा
पटना / फुलवारी शरीफ. खेल को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गुरुवार को “वन डे स्कूल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कैंप प्रोग्राम” का सफल शुभारंभ पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग स्थित स्पोर्ट क्लाइम्बिंग वॉल पर किया गया. इस अभिनव कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार के पहले राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बर एवं स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सैयद अबादुर रहमान ने किया.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 एवं खेलो भारत नीति 2025 के तहत स्कूली बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही ओलंपिक स्तर के खेल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग से जोड़ना है. पहले दिन 50 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने इस कैंप में भाग लेकर यह साबित कर दिया कि यह खेल युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

इस अनूठे प्रयास के प्रथम चरण में 500 स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य तय किया गया है. कार्यक्रम को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का सहयोग प्राप्त है जो इसे और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है.
आज के शिविर में होली फेथ बॉयज स्कूल के छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी की, जिनका नेतृत्व उनके कोच संजीत कुमार ने किया. यह दर्शाता है कि निजी विद्यालय भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

सचिव सैयद अबादुर रहमान ने बताया की स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार का यह प्रयास भविष्य में 20,000 से अधिक स्कूली बच्चों को इस ओलंपिक खेल से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इस अभियान को सतत रूप से चलाया गया तो बिहार आने वाले वर्षों में स्पोर्ट क्लाइम्बिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मजबूत पहचान बना सकता है.