BiharENTERTAINMENTHEALTHLife StylePatnaTech

मकान के नजदीक से गुजरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई महिला झुलसकर गंभीर रूप से हुई घायल

फुलवारी शरीफ अजीत। गौरीचक बाजार में गुरुवार सुबह एक महिला हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई है. पीड़िता की पहचान चमेली देवी (पति – अनिल राय, उम्र – 37 वर्ष) के रूप में हुई है जो गौरीचक बाजार की निवासी हैं. उन्हें गंभीर हालत में संपतचक स्थित नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.लोगों की मांग है कि बिजली विभाग अविलंब बाजार में गुजर रहे हाई वोल्टेज तारों को कवर तार में बदले ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग अपने-आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार बाजार के ऊपर से 33 केवी की हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही है जो कई मकानों की छतों के काफी नज़दीक है. आज सुबह इसी लाइन में करंट दौड़ने से चमेली देवी करंट की चपेट में आ गईं. मौके पर लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह घटना घटी है, वहां डॉक्टर राजकिशोर सिंह का क्लिनिक है और वहीं एक 33 केवी का पोल है जिसके तार में से एक आधा कटा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तार कभी भी बड़ा हादसा कर सकता है।

Advertisement

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग को कई बार इस हाई वोल्टेज लाइन को कवर करने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बाजार के ऊपर से इस तरह खुले में 33 केवी लाइन का गुजरना लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button