BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICSTechTravel

बाढ़ ग्रस्त इलाके में पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव ने किया सर्वेक्षण

फुलवारी शरीफ. अजीत । पटना सदर और फतुहा प्रखंड के कई गांवों में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का गुरुवार को पूर्व मंत्री सह फतुहा विधायक ने स्थलीय निरीक्षण किया. गुरुवार को उन्होंने पूनाडीह, सुकुलपुर, बथ्थाचक, खासपुर, सोनावा, महादलित टोला सोनावा, बराटपुर, हीरानंदपुर, मिर्जापुर पंडित टोला, माधोपुर, फतेहपुर, संपतचक के कमरजी और फतुहा प्रखंड के अलावलपुर समेत दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया.

बाढ़ग्रस्त गांवों में निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर हर संभव राहत और बचाव कार्य जारी है और जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए वह स्वयं हर समय तत्पर हैं.बाढ़ से ग्रामीण इलाकों में फसल और जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. कई गांवों में पानी का दबाव इतना अधिक है कि कटाव की स्थिति बन गई है. ऐसे में विधायक ने तत्काल बालू की बोरियों से कटाव को रोकने का निर्देश दिया और कई स्थलों पर खुद मौजूद रहकर कार्य की निगरानी की।

गांवों में जलजमाव और संपर्क कटने की समस्या को देखते हुए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, फतुहा को तत्काल नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुचारू हो सके.बाढ़ से किसानों की फसल को हुए भारी नुकसान को लेकर विधायक ने कृषि पदाधिकारी, पटना सदर को निर्देश दिया कि प्रभावित किसानों की सूची बनाकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ समाजसेवी मनोज यादव, विनय सिंह, गौरव कुमार, अनिल कुमार, संतोष यादव, दरोगा जी, राहुल कुमार सहित कई कार्यकर्ता व स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे. ग्रामीणों ने विधायक से बाढ़ से स्थायी राहत की भी मांग की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button