बर्थडे मना कर लौट रहा युवक को मारपीट कर किया उसका अपहरण

खगौल। बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया युवक विशाल कुमार लापता हो गया। वह खगौल थाना क्षेत्र के कोथवां गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात विशाल अपने दोस्त ललित कुमार के साथ खगौल के मुस्तफापुर में बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। पार्टी से लौटते समय दल्लूचक चरघरवा के पास कुछ युवकों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने विशाल की जमकर पिटाई कर उसे कही ले गये।

विशाल की मां प्रतिमा रानी एवं उसके पूरे परिवार का रो रो के बुरा हाल है। विशाल का भाई निखिल कुमार ने बताया कि 5 अगस्त की शाम 7 बजे विशाल घर से निकला था। रात करीब 10:30 बजे उन्होंने विशाल से बात की थी। विशाल ने बताया था कि वह दल्लूचक में है और 10 मिनट में घर पहुंच जाएगा। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद है। परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना खगौल थाने में दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ रातभर युवक को खोजती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद से परिजनों का रोड होकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है। वही इस संबंध मे बुधवार की देर शाम लापता विशाल का भाई बादल ने खगौल थाना में लिखित आवेदन दिया है।
आवेदन मे बादल ने कहा है कि मंगलवार कि रात विशाल अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में गया था। वही रात 10.30 बजे के आसपास मेरे मोबाइल पर एक फोन आया कि तुम्हारे भाई विशाल को राकेश उर्फ सिपाही, साहिल, भीमार, रितेश उर्फ घंटा गेल, रोहित कुमार, रौशन कुमार, देवराज कुमार, आयुष कुमार एवं अन्य चार पांच लोग मिलकर बुरी तरह से मार रहे है।

फोन पर सूचना पाते हैं जब हम लोग बलूचक चरघरवा के पास पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं मिला। बादल ने आवेदन में आगे बतलाया कि मुझे शक है कि वे लोग मेरे भाई को मारपीट कर किडनैप कर लिए है।खगौल थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।