फुलवारी शरीफ में इंटरस्टेट कुख्यात रौशन शर्मा को पुलिस ने मारी गोली,
फुलवारी शरीफ.अजीत। राजधानी पटना, जहानाबाद, झारखंड और बंगाल तक अपराध का जाल बिछाने वाले इंटरस्टेट कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा को पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद सोमवार देर रात उसे सहयोगी कक्कू महतो की तलाश में फुलवारी शरीफ लाया जा रहा था, तभी फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी रोड में उसने पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

बैरिया जीरो माइल बस स्टैंड हत्या कांड में था वांछित.
रौशन शर्मा 21 अप्रैल को बैरिया जीरो माइल बस स्टैंड पर बस चालक कृपानाथ शर्मा की हत्या में वांछित था. इस संबंध में रामकृष्ण नगर थाना कांड संख्या 313/25 दर्ज किया गया था. तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर विशेष टीम ने उसे जहानाबाद से गिरफ्तार किया था.
पूछताछ में खुला मिनी गन फैक्ट्री का राज.
गिरफ्तारी के बाद रौशन शर्मा की निशानदेही पर अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ, जहां से अवैध हथियार बनाने के उपकरण, दो लेथ मशीन, अर्द्धनिर्मित हथियार, खोखा, जिंदा गोली और दो बिना सिम वाले कीपैड मोबाइल बरामद किए गए.
फुलवारी शरीफ में हुई मुठभेड़ जैसी स्थिति, सड़क को किया गया सील.
फुलवारी शरीफ के कुरकुरी रोड पर जैसे ही पुलिस रौशन शर्मा को लेकर पहुंची, उसने पेशाब का बहाना बनाकर वाहन रुकवाया और सिपाही से हथियार छीनने की कोशिश की. पुलिस ने चेतावनी देने के बावजूद जब वह नहीं रुका, तो आवश्यक बल प्रयोग में गोली चलाई गई. उसके पैर में गोली लगी. मौके पर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, सिटी एसपी, डीएसपी, एफएसएल टीम व भारी पुलिस बल तैनात रहा. घटनास्थल से खून के नमूने, हथियार और खोखे बरामद किए गए. कुरकुरी मार्ग को राय चौक और बह्रमपुर सीमा तक पूरी तरह सील कर दिया गया.

कक्कू महतो के बह्रमपुर वाले घर से भारी असलहा बरामद.
रौशन की निशानदेही पर उसके सहयोगी धीरेंद्र महतो उर्फ कक्कू महतो के बह्रमपुर स्थित मकान पर छापेमारी की गई. वहां से 04 देशी कट्टा, 01 पिस्टल, 02 मैगजीन, 7.65 एमएम की 82 गोली, 315 एमएम की 11 जिंदा गोली, 01 खोखा, 12 बोर की 10 जिंदा गोली, एक स्कूटी व एक अपाचे बाइक जब्त किए गए.
कक्कू महतो डीजीपी के भाई की हत्या में नामजद, सोना लूट गैंग का सरगना.
कक्कू महतो वर्ष 2012 में तत्कालीन डीजीपी के भाई की कुम्हरार पार्क के पास हुई हत्या का आरोपी है. वह इस मामले में वर्षों जेल में रह चुका है. कक्कू मुंबई, मध्यप्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, चेन्नई और कर्नाटक सहित कई राज्यों में सोना लूट गैंग का संचालन करता रहा है. वह फिलहाल फुलवारी शरीफ के बोचाचक और बह्रमपुर में गुप्त रूप से रह रहा था.पुलिस अब कक्कू महतो की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि वह अपने घर से ही गिरोह का संचालन करता था. रौशन शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ में मिले इनपुट से पुलिस को कई और मामलों की कड़ियां जोड़ने में मदद मिल रही है.

एसएसपी ने बताया – बड़ी सफलता, कई गिरोहों का हो सकता है खुलासा.
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि रौशन शर्मा इंटरस्टेट कुख्यात अपराधी है. उसकी गिरफ्तारी से पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उसकी निशानदेही पर गन फैक्ट्री और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. कई संगठित गिरोहों का खुलासा जल्द होगा. फुलवारी शरीफ थाना में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
आपराधिक इतिहास – वांछित मामले.
- रामकृष्णनगर – हत्या (कांड सं. 313/25).
- अगमकुआं – हत्या (139/23).
- गर्दनीबाग – पेट्रोल पंप डकैती (199/24).
- जक्कनपुर – रंगदारी (341/18, 600/18).
- कदमकुआं – हत्या (161/19).
- दानापुर, बिहटा – आर्म्स एक्ट व लूट के कई मामले.
- झारखंड (चुटिया), बंगाल (साल्ट लेक) सहित अन्य राज्यों में भी केस.