एम्स डॉक्टरों की मांगों पर सरकार शीघ्र करे कार्रवाई
एम्स डॉक्टरों की मांगों पर सरकार शीघ्र करे कार्रवाई, हड़ताल खत्म कराए : गोपाल रविदास
फुलवारीशरीफ. भाकपा-माले विधायक गोपाल रविदास ने एम्स पटना में जारी डॉक्टरों की हड़ताल को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए सरकार से अविलंब हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है, खासकर गरीब और दूरदराज़ से आए मरीज बेहाल हैं.
विधायक ने सत्ताधारी विधायक चेतन आनंद पर डॉक्टरों के साथ अभद्रता और आइसीयु में जबरन घुसने का आरोप लगाया. उन्होंने इसे “अस्पताल की गरिमा का उल्लंघन” और “लोकतांत्रिक शिष्टाचार की अवहेलना” बताया।

भाकपा-माले ने डॉक्टरों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार को वार्ता कर समस्या का समाधान निकालना चाहिए ताकि स्वास्थ्य सेवाएं जल्द बहाल हों. उन्होंने कहा कि फिलहाल डॉक्टर ने सेवा पर वापस लौटते हुए हड़ताल को स्थगित किया लेकिन समाप्त नहीं किया गया है इसे पूर्ण रूप से समाप्त करवाना चाहिए.