BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICSTravel

फुलवारी स्टेशन से निकला विरोध मार्च. माले विधायकों पर फर्जी मुकदमे के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद.

फुलवारी शरीफ. अजीत। भाकपा (माले) ने आरोप लगाया है कि उनके विधायकों और जनप्रतिनिधियों को न्याय की आवाज उठाने की सजा दी जा रही है. फर्जी मुकदमे और गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को पटना समेत राज्य के कई जिलों में जोरदार प्रतिवाद हुआ. इसी क्रम में फुलवारी स्टेशन से प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जो स्टेशन गोलंबर तक पहुँचा. इसके बाद दो घंटे तक जनसभा आयोजित की गई.

इस जनप्रतिरोध कार्यक्रम का नेतृत्व फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, वरिष्ठ नेता कृष्णदेव यादव, मंजू प्रकाश, अभ्युदय, कमलेश शर्मा, जितेन्द्र कुमार, रणविजय, अनय मेहता, शंभूनाथ मेहता, पन्ना लाल पटेल, संजय यादव, मुर्तज़ा अली, अनुराधा देवी, रूपम झा, जनमेजय समेत कई माले नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब फुलवारी शरीफ के जानीपुर में दो नाबालिग भाई-बहनों को जलाकर मार देने की घटना के खिलाफ आम जनता सड़कों पर उतरी और विधायक गोपाल रविदास ने उसका नेतृत्व किया, तो पुलिस ने जवाब में उनके खिलाफ और 40 लोगों पर फर्जी मुकदमा ठोंक दिया। इसी तरह अरवल के माले विधायक महानंद सिंह को 24 साल पुराने एक सड़क जाम मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि सत्ता पक्ष के विधायक चेतन आनंद, जो एम्स में डॉक्टरों से दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप में घिरे हैं, आज़ाद घूम रहे है।

Advertisement

सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. जनता के पक्ष में आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाकर एनडीए सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा और नीतीश सरकार मिलकर विपक्षी जनप्रतिनिधियों को डराने की कोशिश कर रही है.

विधायक गोपाल रविदास ने सभा में कहा कि पटना एम्स में डॉक्टरों से दुर्व्यवहार करने वाला सत्ताधारी दल का विधायक माफी नहीं मांगता और खुलेआम घूमता है, लेकिन जनता के हक में बोलने पर हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज होते हैं. उन्होंने कहा कि जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी। सभा की अध्यक्षता माले महानगर सचिव का. जितेन्द्र कुमार ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button