कांग्रेस कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री सह एआइसीसी पर्यवेक्षक अमरजीत भगत
बिहटा। सोमवार को बिहटा नयका रोड अमहरा के डॉ. अशोक गगन कॉलेज कैंपस मे कांग्रेस कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह एआइसीसी पर्यवेक्षक अमरजीत भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौक पर अमरजीत भगतने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हर नागरिक को मतदान का अधिकार है।लेकिन आज प्रदेश में सूबे के केंद्र और बिहार सरकार द्धारा नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि खाद संकट, बेरोजगारी, शिक्षा- स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं पर सरकार की नाकामी उजागर हो रही है।आज प्रदेश में सत्ता की शुख के लिये नफरत फैलाने का काम डबल इंजन की सरकार द्धारा किया जा रहा है।हम पूछते है कि भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है? हम कहते हैं कि बीजेपी नफरत फैलाती है, लेकिन इस नफरत का कोई आधार होना चाहिए।

चुनाव आयोग बिहार के 20 प्रतिशत लोगों को उनके वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश के तहत यह पुनरीक्षण करा लोकतंत्र और संविधान को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने चुनाव आयोग पर सत्ताधारी भाजपा के इशारे पर काम करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के गरीबों, दलितों, वंचितों और राज्य से बाहर रोजी-रोजगार के लिए जाने वाले करोड़ों लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर कर मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहता है।

मेरा आग्रह है चुनाव आयोग से अपने फैसले पर पुनर्विचार करे। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ संघर्ष में कानूनी समेत उसके सभी विकल्प खुले हैं।वही पूर्व प्रत्याशी सह एआईसीसी राष्ट्रीय समन्वयक डॉ अशोक गगन ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सबको कांग्रेस का सिपाही बनकर संगठन को मजबूत करना होगा।

सूबे की केंद्र और बिहार सरकार संविधान की आत्मा पर प्रहार कर रही है, जिसे रोकना बेहद जरूरी है।देश को बचाने और संविधान को संरक्षित रखने की यह लड़ाई अब हर कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी ने कांग्रेसजनों को हौशला अफजाई करते हुए कहा क़ी दलितों, गरीबों, किसानों, मजदूरों और छात्रों की आवाज बनकर नए सिरे से संघर्ष के लिए तैयार रहे।

राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में चल रही जनसंवाद के माध्यम से मोहब्बत का पैगाम लेकर जनता के बीच पंहुच अपनी नीतियों को गांव-गांव में पंहुचाये।एआईसीसी कौडिनेटर विक्रम प्रताप सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी लोगों को लेकर विकास की बात करती है। आज क्षेत्र में समाज और धर्म के नाम पर युवाओं को बरगला कर राजनीति की जा रही है।

जिसे दूर कर सिर्फ विकास की राजनीति पर जोर देने की जरूरत है।युवा कांग्रेस प्रभारी शेख मिनहाज ने कहा कि मोदी सरकार चंद अमीरों के विकास की गारंटी देती है। सबका साथ-सबका विकास’ की बात करने वाली सरकार सुबह-शाम सिर्फ अडानी- अंबानी जैसे दोस्तों के विकास पर ध्यान दे रही है।ये सरकार गरीब, खेतिहर मजदूर, किसान के हित के बारे में नहीं सोचती है।इस सरकार में सिर्फ कुछ खास दोस्तों का विकास हो रहा है।

गरीबों का कोई विकास नहीं हो रहा है।उंन्होने कहा कि अगर आमजन को न्याय दिलाना है तो कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ से लेकर प्रखंड स्तर कमेटी पर कार्य करने की जरूरत है।कार्यक्रम का संचालन महिला जिलाध्यक्ष डॉ अजिता पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिव्य ज्योति ने की।इस मौके पर ओबीसी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस शाहिद आलम,कार्यकारी अध्यक्ष उदय चंद्रवंसी,प्रखण्ड अध्यक्ष विकाश मिश्रा,अजित सिंह,उपेन्द्र कुमार सहित बिक्रम विधानसभा के प्रमुख कांग्रेसजन सहित सैकड़ों मतदाता शामिल हुए।
अवनीश कुमार कि रिपोर्ट