BiharCrimeFoodsHEALTHLife StylePatnaPOLITICSTechTravelरोजगार

हिन्दुनी मुसहरी में मिट्टी की दीवार गिरने से 7 वर्षीय बालक की मौत

फुलवारी शरीफ. लगातार हो रही बारिश के बीच रविवार को फुलवारी प्रखंड के हिन्दुनी मुसहरी में मिट्टी की दीवार गिरने से 7 वर्षीय पियूष कुमार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक राजेश मांझी का पुत्र था और घटना के वक्त वह बगल के दुकान से सामान लाने गया था. लौटते समय बरसात से गीली हुई कच्ची दीवार अचानक उस पर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया. शव को परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए घर ले गए. बाद में सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश मांझी का छोटा बेटा गांव में कहीं जा रहा था तभी खुद्दी मांझी की घर के दीवाल गिर जाने से उसमें दबकर उसकी मौत हो गई.भाकपा माले के नेता रामकुमार और अर्जुन मांझी समेत पार्टी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

इस हादसे की सूचना भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने फुलवारी थाना और अंचल अधिकारी को दी. इसके बाद प्रशासन की ओर से कर्मचारी मौके पर भेजे गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिजनों को तत्काल राहत के रूप में 20 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी और आपदा राहत कोष से 5 लाख रुपए का मुआवजा भी मिलेगा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि बारिश में कच्चे घरों और दीवारों की जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button