आशा, ममता और के मानदेय में बढ़ोतरी पर अरुण मांझी ने जताया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार
फुलवारी शरीफ: बिहार सरकार द्वारा हाल ही में आशा, ममता और के (किचन गार्डन वर्कर्स) के मानदेय में की गई बढ़ोतरी को लेकर बिहार के वरिष्ठ दलित नेता, मसौढ़ी के पूर्व विधायक और बिहार राज्य महादलित आयोग के पूर्व सदस्य अरुण मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया है.अरुण मांझी ने मुख्यमंत्री द्वारा आशा, ममता और के के मानदेय में की गई वृद्धि को गरीब, श्रमिक और सेवा-निष्ठ कार्यकर्ताओं के प्रति सच्ची संवेदना का परिचायक बताया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से हजारों परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी और कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को इस फैसले के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और सम्मान के लिए ईमानदारी से काम किया है.नीतीश कुमार जनहित में फैसले लेने वाले नेता हैं, जिन्होंने योजनाओं को ज़मीन तक पहुँचाया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के उन गिने-चुने नेताओं में से हैं, जिन्होंने नीति, सिद्धांत और जनकल्याणकारी योजनाओं के बल पर राज्य के विकास का नया रास्ता दिखाया है. अरुण मांझी ने कहा कि जो योजनाएं नीतीश कुमार पहले बिहार में सफलता से लागू करते हैं, वही योजनाएं बाद में पूरे देश में अपनाई जाती है।