National

अलाव की चिंगारी से पांच घर जलकर राख

बाइक सहित किराना दुकान भी खाक, ग्रामीणों ने दौ घंटे में पाया काबू

खगड़िया, संवाददताा

जिले के गोगरी थाना क्षेत्र स्थित गोगरी नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 के छोटी मलिया गांव में सोमवार की रात

अलाव से धधकी आग ने पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। नतीजतन पांचों घरों में रखे सामान सहित बाइक और एक किराना दुकान जलकर राख हो गई।

Advertisement

 जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना में नौगत शर्मा के पुत्र छेदी शर्मा व रघु शर्मा, सियाराम शर्मा के पुत्र सुभाष शर्मा और आनंदी शर्मा के पुत्र सुधीर शर्मा एवं अन्य लोगों का घर जल गया। आगजनी की घटना में गृहस्वामी के घर में रखे कई कीमती सामान मोटरसाईकिल एवं किराना दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बारे में बताया गया कि सोमवार की देर शाम सियाराम शर्मा के घर में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव ताप रहे थे। फूस का घर होने के कारण आग धीरे-धीरे घर को भी अपने आगोश में ले लिया। जबतक आगजनी की घटना घरवालों ने देखा तबतक काफी देर हो गया था। आग लगने के बाद आसपास के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गये। ग्रामीणों की सूझबूझ एवं प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन सुधीर शर्मा की दुकान, सियाराम शर्मा का मोटर साईकिल व घर व रघु शर्मा व छेदी शर्मा एवं सुभाष शर्मा के कई सामान जलकर राख हो गये। आगजनी की घटना में लाखों की क्षति होने की बात बताई जा रही है। हालांकि आगजनी की सूचना के बाद जबतक अग्निशामक वाहन पहुंचा, तबतक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। सीओ रंजन कुमार ने कहा कि आकलन के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

 बताते चलें कि जिस घर में पहले आग लगी वह फूस का था। नतीजतन आग की लपटों ने भयाभय रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक आसपास के घरों में आग फैलने लगी। नतीजतन लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर उधर भागते हुए आग पर काबू पाने की जुगत में लगे रहे। काफी मशक्कत बाद करीब दो घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button