BiharCrimePatna

फुलवारी शरीफ में करंट से मासूम की मौत, खलीलपुरा में मातम और सिस्टम पर सवाल

फुलवारी शरीफ, अजीत. फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के खलीलपुरा में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय मासूम मोहम्मद आसिफ रजा की करंट लगने से मौत हो गई. वह रोज की तरह स्कूल जाने निकला था लेकिन रास्ते में जलजमाव के बीच गिरे बिजली के तार से फैले करंट की चपेट में आ गया. चंद मिनटों में सब कुछ खत्म हो गया. जब तक लोग कुछ समझते, मासूम की तड़प-तड़प कर मौत हो चुकी थी।आसिफ खलीलपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का छात्र था और सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था. उसकी मां नर्गिस ने सुबह उसे हल्का नाश्ता कराकर स्कूल भेजा था. खुद रसोई में दोपहर का खाना बना रही थीं. बेटे की मौत की खबर सुनते ही वह बेसुध होकर गिर पड़ीं. मोहल्ले में मातम पसर गया. महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो उठा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात हुई बारिश के दौरान आर.के. नगर में एक बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया था. इसकी सूचना समय रहते बिजली विभाग को दी गई थी, मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया. मंगलवार सुबह उसी पानी में करंट उतर गया और स्कूल जाते समय आसिफ उसकी चपेट में आ गया.गौरतलब है कि एक दिन पहले इसापुर के अमरूदी बगीचा में भी एक ही परिवार के चार बच्चे जलजमाव में करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस चुके हैं. उनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।

फुलवारी शरीफ के ग्यास नगर, लाल मियां की दरगाह, ईसापुर और आर.के. नगर समेत दर्जनों मोहल्लों में बिजली के जर्जर तार, खुले पोल और बेतरतीब वायरिंग जानलेवा बनी हुई है. लोग बांस-बल्लों के सहारे बिजली के तार खींचकर किसी तरह घरों में बिजली पहुंचा रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को बार-बार शिकायत देने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ. अब लोगों ने मांग की है कि जिम्मेदार बिजली अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो और पूरे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

सवाल यह है कि क्या सिस्टम किसी और मासूम की बलि चढ़ने के बाद जागेगा?
बिजली विभाग की चुप्पी और लापरवाही ने एक और मासूम की जान ले ली है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button