चुनाव सर्वेक्षण में धांधली को लेकर भाकपा-माले ने 43 बूथों का किया दौरा
आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप.
फुलवारी शरीफ.अजीत। भाकपा-माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के 43 बूथों का दौरा कर चुनाव सर्वेक्षण में हो रही अनियमितताओं और धांधली का खुलासा किया. गुरुदेव दास ने बताया कि बूथ संख्या 69, जो धराय चक यादव बहुल इलाका है, वहां कुल 100 गणना प्रपत्र में से केवल 60 प्रतिशत ही जमा हो सके हैं. वहीं बूथ संख्या 248 (मुस्लिम-दलित बहुल क्षेत्र) में भी यही स्थिति रही।

भाकपा-माले की टीम ने बीएलओ के साथ मिलकर घर-घर जाकर बूथ संख्या 252 परसा में 200 गणना प्रपत्र जमा कराए, जबकि यहां अब भी 389 प्रपत्र शेष हैं. बूथ संख्या 61 जानीपुर में कुल 384 प्रपत्र बचे हुए हैं, जिसमें 190 दलित और 180 मुस्लिम मतदाता शामिल है।

फुलवारी नगर परिषद क्षेत्र के 17 बूथों का सर्वे किया गया, जिसमें आंकड़े अपेक्षाकृत ठीक पाए गए. सर्वेक्षण में राजद फुलवारी अध्यक्ष श्रवण यादव, देवीलाल पासवान, साधु शरण प्रसाद, मोहम्मद शफीक भाई, फिरोज गोरख भाई सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।भाकपा-माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने चुनाव आयोग पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों और पिछड़ों को वोट से वंचित करने की साजिश हो रही है. उन्होंने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान बचाने का सवाल है।

उन्होंने बताया कि 1 अगस्त से मतदाता सत्यापन के लिए कागजात मांगे जाएंगे, इसलिए अभी से लोगों को आवासीय प्रमाणपत्र बनवाने की सलाह दी जा रही है. भाकपा-माले ने इसके लिए प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाने की मांग की है।