प्राथमिक विद्यालय मे मनाया गया राष्ट्रीय फल आम दिवस
फुलवारी शरीफ.अजीत: प्रखंड कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय, फुलवारी शरीफ पटना में मंगलवार को राष्ट्रीय फल ‘आम दिवस’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सभी बच्चे पेपर से बने फैंसी ड्रेस पहनकर आम के रूप में नजर आए और पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।

शिक्षिका नीतू शाही ने बच्चों को राष्ट्रीय फल आम के महत्व, स्वाद और स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बच्चों ने आम के विभिन्न प्रकारों, स्वाद और उपयोग के बारे में सीखा और उत्साह के साथ आम का स्वाद भी चखा.विद्यालय परिसर बच्चों की रचनात्मकता और हर्षोल्लास से गूंज उठा और ‘आम दिवस’ का यह आयोजन बच्चों के लिए यादगार बन गया।

कार्यक्रम के दौरान दीपा, सुमित, दीप और शीतल ने आम पर सुंदर कविताएं सुनाईं और आम से जुड़ी जानकारी भी साझा की. बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें सभी ने आम का सुंदर चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

शिक्षिका द्वारा बच्चों को एक-एक आम का पौधा लगाने की प्रेरणा दी गई ताकि आने वाले समय में वे अधिक से अधिक आम खा सकें और पर्यावरण के प्रति भी जागरूक रहें. बच्चों ने इस सुझाव को उत्साहपूर्वक स्वीकार करते हुए आम का पेड़ लगाने की सहमति दी.